Advertisement

खाकी का खौफ...'डायल 100' की बर्बरता से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 'डायल 100' की बर्बरता से एक महिला की मौत हो जाने से कोहराम मच गया. शनिवार को खेत में पानी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस झगड़ा कर रहे दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाने लगी, तभी अपने एक बेटे को पुलिस से छुड़ाने पहुची मां को पुलिस ने धक्का दे दिया.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 'डायल 100' की बर्बरता से एक महिला की मौत हो जाने से कोहराम मच गया. शनिवार को खेत में पानी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस झगड़ा कर रहे दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाने लगी, तभी अपने एक बेटे को पुलिस से छुड़ाने पहुची मां को पुलिस ने धक्का दे दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वह बेसुध होकर गिर गई, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर महिला की जान लेने का आरोप लगाया है. महकमे के आला अधिकारी इस प्रकरण की जांच कराने की बात कह रहे हैं. एएसपी का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है. घटना की जांच कराई जाएगी. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, मामला थाना बहजोई के गांव बिसरू का है, जहां खेत में पानी डालने को लेकर कैलाश और दुष्यंत के बीच विवाद शुरू हो गया. मारपीट की नौबत तक आ गई. इसी बीच दुष्यंत ने मदद के लिए 100 डायल पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता दुष्यंत के साथ कैलाश को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस दौरान दुष्यंत की मां सूरजवती ने बेटे को ले जा रही पुलिस को रोकने की कोशिश की. सूरजवती के बेटे गंगा सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश में डायल 100 की टीम ने उसकी मां को जोर का धक्का दे दिया, जिससे उसकी मां वहीं गिरकर बेसुध हो गई. उसे अस्पातल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसके बाद गुस्साए परिजन सूरजवती का शव लेकर गांव ले आए और सड़क पर शव रखकर पुलिस के विरुद्ध जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही एएसपी पंकज कुमार पांडेय, एसडीएम और सीओ पहुंचे और लोगों को शांत कराया. तनाव को देखते हुई गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement