वाराणसी: बाप-बेटे पर डायनामाइट से हमला, दोनों की मौत

वाराणसी में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या जिस तरीके से की गई वह काफी हैरान कर देने वाला है. बाप-बेटे की हत्या में डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शिवेंद्र श्रीवास्तव / देवांग दुबे गौतम

  • वाराणसी,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे डेटोनेटर से बाप-बेटे को मौत के घाट उतारने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिलकोपुर गांव का है. बाप-बेटे की हत्या तब की गई जब वे दोनों घर के बाहर सो रहे थे. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो दहशत मे आ गया. आनन-फानन मे हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतकों की पहचान लालजी यादव और अजय यादव के रूप में हुई है.

Advertisement

धमाका देर रात हुआ, लोगों ने टायर ब्लास्ट मानकर ध्यान नहीं दिया. सुबह उठकर जब ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. दोनों ही लाशों के परखचे उड़े हुए थे. जिस समय धमाका हुआ उस वक्त घर में बाप-बेटे के अलावा कोई नहीं था. सभी रक्षाबंधन पर बाहर गए हुए थे.

परिजनों की मानें तो लालजी यादव के मकान के पीछे ही एक फैक्ट्री वाले से जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था और अभी कुछ महीने पहले दोनों की लड़ाई भी हुई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने भी शुरूआती जांच में पाया कि बाप-बेटे की हत्या डेटोनेटर के जरिए ब्लास्ट करके की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जाहिर तौर पर यह मामला सिर्फ बाप-बेटे की हत्या का नहीं है, बल्कि पूरे वाराणसी की सुरक्षा का भी है. क्योंकि जब तक आरोपी इस मामले मे पकड़ा नहीं जाता तब तक खतरा टला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement