Advertisement

वाराणसीः पुलिस नहीं सुन रही थी फरियाद, दिव्यांग ने चौकी में काट लिया गला

पीड़िता की पत्नी ने अपने देवर पर संपत्ति हड़पने और दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिसवाले उनके देवर का साथ दे रहे हैं और उनकी शिकायत नहीं ली जा रही थी.

पीड़ित सुनील चौहान (फोटो-रौशन जायसवाल) पीड़ित सुनील चौहान (फोटो-रौशन जायसवाल)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

  • सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ पुलिस चौकी में हुई घटना
  • पुलिस बोली- मामला भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद का है

फरियाद न सुने जाने से नाराज एक शख्स ने पुलिस चौकी के शौचालय में ही जाकर खुद का गला रेत डाला. दिल दहला देने वाली यह घटना वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ पुलिस चौकी की है. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सिगरा थाना के विद्यापीठ पुलिस चौकी में दिव्यांग सुनील चौहान शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. आरोप है कि सुनील की शिकायत पर पुलिसवाले कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे. इस दौरान सुनील चौकी के शौचालय में गए और अपना गला रेतकर पुलिस के पास आ गए. इस घटना के बाद चौकी में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में सुनील को कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पीड़िता की पत्नी ने अपने देवर पर संपत्ति हड़पने और दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिसवाले उनके देवर का साथ दे रहे हैं और उनकी कंप्लेंट पुलिस नहीं ले रही है.

क्या सिंधिया का रास्ता रोकने के लिए प्रियंका को राज्यसभा भेजना चाहते हैं कमलनाथ? 

देवर पर लगाया मारपीट का आरोप

Advertisement

पीड़िता की पत्नी के मुताबिक, उनका देवर आए दिन घर की जमीन और दुकान को लेकर उन्हें और दिव्यांग पति को मारता-पीटता है. कई बार पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पति को मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा.

जामिया हिंसा केसः DCP राजेश देव की अगुवाई में यूनिवर्सिटी पहुंची SIT

इस मामले में सीओ ने पुलिस पर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ये मामला दो भाइयों के संपत्ति विवाद का है. 6 महीने पहले भी दोनों लड़ाई करके चौकी पर आए थे और एक बार फिर दो दिनों पहले दोनों ने लड़ाई की थी. इसके बाद दोनों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया था. इस बीच सुनील चौहान ने चौकी के शौचालय में जाकर अपना गला काट लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement