Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधू को भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस जांच में जुटी

कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्रवधु को अश्लील मैसेज करके कुछ मनचलों ने परेशान कर दिया. जिसके बाद हरीश रावत के पुत्र ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. मामला पूर्व सीएम का होने की वजह से पुलिस फौरन हरकत में आ गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • नैनीताल,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्रवधू को अश्लील मैसेज करके कुछ मनचलों ने परेशान कर दिया. जिसके बाद हरीश रावत के पुत्र ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. मामला पूर्व सीएम का होने की वजह से पुलिस फौरन हरकत में आ गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Advertisement

नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र ने कोतवाली हल्द्वानी में लिखित शिकायत देकर बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनकी पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें तंग कर रहे हैं. शिकायत मिलते ही पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज कर लिया.

मामला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार का था, लिहाजा उत्तराखंड पुलिस ने आनन फानन मनचलों के मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस पर लगा दिया. जिसमें आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिली है. एसएसपी ने बताया कि उनकी एक टीम जयपुर भेजी गई है.

आजतक से बात करते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि वे खुद इस मामले पर नज़र बनाये हुए हैं. जयपुर भेजी गई टीम का नेतृत्व एक डिप्टी एसपी कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि उन्होंने जयपुर के आला पुलिस अधिकारियों से भी इस संबंध में बात कर ली है.

Advertisement

जयपुर पुलिस ने उन्हें पूरा सहयोग देते हुए अपनी एक टीम भी उत्तराखंड पुलिस के साथ लगाने का आश्वासन दिया है. मामला हरीश रावत से संबंधित है, लिहाजा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए भी पुलिस को तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement