Advertisement

अच्छे नंबर का झांसा देकर छात्रा से करता रहा रेप, टीचर गिरफ्तार

गुरु-शिष्या के बीच पवित्र रिश्ते को एक बार फिर टीचर की ओर से तार-तार कर दिया गया. अच्छे नंबर का झांसा देकर वह छात्रा का लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा और बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा.

आरोपी क्लास टीचर वीनू कटारिया आरोपी क्लास टीचर वीनू कटारिया
गोपी घांघर
  • वडोदरा ,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

संस्कारी नगरी के नाम से मशहूर वडोदरा में गुरु और शिष्या के संबंधों को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा को ज्यादा मार्क्स देने का प्रलोभन देकर उसपर यौन उत्पीड़न किया गया.

वडोदरा के मांजलपुर इलाके में प्राइवेट ट्यूशन क्लास टीचर वीनू कटारिया अपनी छात्रा को बायोलॉजी का ट्यूशन देता था. करीबन एक साल तक शिक्षक पीड़िता को अच्छे मार्क्स दिलाने का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न करता रहा.

Advertisement

इतना ही नहीं मगर वीनू कटारिया ने छात्रा का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी. आखिरकार पीड़िता ने गुरु की इस हरकत के बारे में अपने परिजनों को बताया तब घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पीड़िता के पिता ने कहा, 'जब मेरी बेटी ने शिक्षक की हरकत के बारे में बताया तो हमें काफी धक्का लगा. इसने अच्छे मार्क्स दिलवाने की बात कहकर लगातार उनका यौन शोषण किया.'

जैसे ही शिक्षक पर छात्रा की ओर से बलात्कार किए जाने की बात का खुलासा हुआ तो आनन-फानन में वडोदरा पुलिस ने कसूरवार शिक्षक को धर दबोचा और उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी गई. आरोपी शिक्षक वडोदरा की नामी स्कूल में भी बतौर शिक्षक कार्यरत है.

पुलिस ने पूरे मामले की तह तक जाने का फैसला किया है, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस लड़की के अलावा और भी दूसरी लड़कियों को अच्छे मार्क्स का लालच देकर उनके साथ यौन शोषण तो नहीं किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement