Advertisement

दिल्लीः गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए करते थे वाहन चोरी

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे वाहन चोरों को पकड़ा है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए चोरी किया करते थे. ये खुलासा दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कई वाहन बरामद किए हैं.

पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे वाहन चोरों को पकड़ा है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए चोरी किया करते थे. ये खुलासा दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कई वाहन बरामद किए हैं.

मामला नार्थ ईस्ट दिल्ली का है. पुलिस को लगातार दो पहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थी. तभी से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

डीसीपी अजित सिंगला ने बताया कि दोनों चोरों की पहचान रवि और रहीस के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से चार बाइक और स्कूटी बरामद किए हैं.

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी बेहद शौकीन किस्म के इंसान हैं. दोनों की कई गर्लफेंड्स हैं. ये दोनों अपनी गर्लफ्रेंडस को इम्प्रेस करने के लिए वाहन चोरी करते थे.

पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों के पकड़े जाने के बाद वाहन चोरी के कई मामले सुलझे सकते हैं. पुलिस का कहना हैं कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में वाहन चोरी वारदातें कम होंगी. पुलिस अब ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो इनसे बाइक खरीदते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement