Advertisement

एक सनकी पिता अपने बेटे को बनाना चाहता है आतंकवादी

बिहार में पारिवारिक विवाद और आतंकवाद के बीच एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटे को आतंकवादी बनाना चाहता है.

बिहार के सुपौल की घटना बिहार के सुपौल की घटना
सुजीत झा/राहुल सिंह
  • सुपौल,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

बिहार में पारिवारिक विवाद और आतंकवाद के बीच एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटे को आतंकवादी बनाना चाहता है. पिता का फरमान न मानने के चलते आरोपी पिता ने उसके परिवार को घर से निकाल दिया. पुलिस पीड़ित बेटे के आरोपों की जांच कर रही है.

मामला बिहार के सुपौल शहर का है. डकहीघाट मोहल्ले के रहने वाले राजाउद्दीन ने अपने पिता पर उसे आतंकवादी बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है. राजाउद्दीन के मुताबिक, उसके पिता एक मौलवी है और वह कट्टरपंथ को काफी बढ़ावा देते हैं. राजाउद्दीन ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा, उसके पिता बेहद ही लालची प्रवृति के इंसान है और वह दौलत के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement

राजाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के बाद उसके पिता ने उसे कश्मीर जाने के लिए कहा. साथ ही कहा कि उसे किसी आतंकी संगठन में शामिल होना है. ऐसा करने से उनके परिवार को काफी पैसा मिलेगा और उसे जन्नत नसीब होगी. जब राजाउद्दीन ने पिता के इस फरमान से इंकार कर दिया तो पिता ने उसे और उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया.

राजाउद्दीन का आरोप है कि घर से निकाले जाने के बाद भी उसके पिता की दुश्वारियों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. पिता के साथ-साथ राजाउद्दीन का भाई भी उनपर जुल्म ढाता था. राजाउद्दीन की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर और देवर आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. घर से निकाले जाने के बावजूद वो उन्हें परेशान करते हैं.

वहीं आरोपी पिता ने अपने बेटे के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. पुलिस का कहना है कि राजाउद्दीन के आरोप गंभीर है. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा जान पड़ता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement