Advertisement

शादी के दसवें दिन पत्नी ने कराया मर्डर, कत्ल की सुपारी में दी शादी की रिंग

विजयनगरम जिले में एक नवविवाहिता ने भाड़े के हत्यारों से अपने पति की हत्या करवा दी. क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करती थी. महज दस दिन पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी. जिसके बाद लड़की ने कुछ बेरोजगार बीटेक पास युवाओं को अपने पति की हत्या की सुपारी दी और उसका कत्ल करवा दिया. हत्यारों के भुगतान के तौर पर लड़की ने अपनी शादी की रिंग भी दी थी.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
परवेज़ सागर/आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

विजयनगरम जिले में एक नवविवाहिता ने भाड़े के हत्यारों से अपने पति की हत्या करवा दी. क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करती थी. महज दस दिन पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी. जिसके बाद लड़की ने कुछ बेरोजगार बीटेक पास छात्रों को अपने पति की हत्या की सुपारी दी और उसका कत्ल करवा दिया. हत्यारों के भुगतान के तौर पर लड़की ने अपनी शादी की रिंग भी दी थी.

Advertisement

दरअसल, इस जोड़े की शादी 28 अप्रैल को हुई थी. लड़की को अपना 30 वर्षीय दूल्हा पसंद नहीं था. तभी उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. जिसके चलते उसने कुछ बेरोजगार बीटेक युवाओं के गिरोह को अपनी शादी की अंगूठी भुगतान के रूप में देकर हत्या कराने का काम सौंपा.

इस मामले का खुलासा बड़े ही नाटकीय अंदाज में हुआ. दरअसल, पहले 22 वर्षीय वाई. सरस्वती नामक लड़की विजयनगरम जिले के पार्वतीपुरम थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसकी शादी के आभूषण लूट लिए और उसके पति वाई. गौरीशंकर को मार डाला.

पुलिस ने लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने पाया कि लड़की का बयान विरोधाभासी था. इसी दौरान हत्या में लड़की की भागीदारी के सबूत मिलने पर पुलिसकर्मी हैरान रह गए.

Advertisement

पुलिस जांच से पता चला कि सरस्वती इस शादी से नाखुश थीं और उसी ने अपने पति को मारने की योजना बनाई थी ताकि वह अपने प्रेमी मधु शिव के साथ रह सके. मधु एक बेरोजगार बीटेक युवक है. वह पड़ोसी जिले विशाखापत्तनम का रहने वाला था. वे दोनों फेसबुक पर संपर्क में आए थे और अब दोनों शादी करना चाहते थे.

लेकिन परिजनों सरस्वती की शादी दूसरे परिवार के रिश्तेदार वाई गौरीशंकर से कर दी. गौरीशंकर एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर था, जो कर्नाटक के बेल्लारी में काम कर रहा था. मधु शिव और सरस्वती ने उसे मारने की योजना बनाई थी. जिसके चलते उन्होंने स्थानीय बदमाश एस.राम. कृष्ण, मेरुगु गोपी और गुरला बंगारुराजू को इस हत्या को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुपारी दी. तीनों बदमाश बीटेक स्नातक थे.

योजना के मुताबिक सोमवार की रात करीब 8 बजे योजना के मुताबिक जब दोनों पत्नी पति घर लौट रहे थे, तभी सरस्वती ने गौरीशंकर को बाइक रोकने के लिए कहा. जैसी ही बाइक रुकी तो आस-पास छुपे आरोपियों ने गौरीशंकर पर हमला कर दिया और उसे मार डाला.

विजयनगरम पुलिस के मुताबिक सरस्वती ने आरोपी को 8 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. जबकि उसके प्रेमी ने इस काम के लिए 10 हजार रुपये का योगदान दिया था. बाकी रकम शादी की अंगूठी के रूप में पूरी की गई.

Advertisement

पुलिस ने 24 घंटों में इस हत्याकांड का खुलासा कर सभी वर्गों से सराहना हासिल की, पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपी लड़की और उसके सहयोगी को जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement