Advertisement

कहां, कब और कैसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी, 10 Points में समझें

कानपुर गोलीकांड का आरोपी विकास दुबे उज्जैन में धरा गया है. पुलिस ने महाकाल मंदिर के पास से विकास दुबे को पकड़ा, पिछले एक हफ्ते से इसकी तलाश जारी थी.

उज्जैन में धरा गया विकास दुबे उज्जैन में धरा गया विकास दुबे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

  • उज्जैन में पकड़ा गया गैंगस्टर विकास दुबे
  • एक हफ्ते से तलाश रही थी यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या कर फरार हुआ आरोपी विकास दुबे आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है. गुरुवार सुबह विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर पुलिस की पकड़ में आया. जहां उसे कुछ स्थानीय लोगों ने पहचाना. यूपी पुलिस जिस अपराधी को पुलिस पिछले एक हफ्ते से तलाश रही थी, वो एमपी में कैसे पकड़ में आया. पूरे घटनाक्रम को दस प्वाइंट में समझिए..

Advertisement

1. विकास दुबे की आखिरी लोकेशन फरीदाबाद थी. जहां उसे एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था. लेकिन वहां से वो फरार हो गया. पुलिस को उसका पता नहीं लगा, जिसके बाद यूपी पुलिस नोएडा, हरियाणा, राजस्थान में विकास की तलाश कर रही थी.

2. इस सभी के बीच विकास दुबे फरीदाबाद से एक गाड़ी लेकर रवाना हुआ. विकास राजस्थान के रास्ते होता हुआ, करीब 900 किमी. का सफर करने के बाद उज्जैन पहुंचा था.

3. विकास दुबे एक गाड़ी में यहां आया, खबर है कि लखनऊ के दो वकील उसे इस गाड़ी में सेफ तरीके से सफर करवा कर उज्जैन लाए थे.

Vikas Dubey Arrest LIVE: पूछताछ के लिए अज्ञात जगह पर ले गई उज्जैन पुलिस

4. सुबह करीब साढ़े सात बजे विकास उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचा. इस बारे में उज्जैन के कलेक्टर ने भी बताया. कलेक्टर के मुताबिक, यहां उसने मंदिर में प्रवेश की पर्ची ली, जिसके बाद कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को इसके बारे में बताया.

Advertisement

5. कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस और मीडिया वहां पर पहुंच गई, विकास दुबे जैसे ही मंदिर से बाहर निकला. उससे पूछताछ की गई.

6. जब पुलिस की ओर से विकास दुबे से आईडी मांगी गई, तो उसने झड़प की. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इस दौरान विकास दुबे मंदिर के सामने अपना नाम चिल्ला रहा था.

7. उज्जैन पुलिस विकास को मंदिर से पकड़ने के बाद गाड़ी में बैठाकर किसी अज्ञात जगह पर ले गई. गाड़ी में बैठते हुए विकास दुबे जोर से चिल्लाया, ‘मैं विकास दुबे हूं..कानपुर वाला...इन्होंने पकड़ लिया है मुझे’’.

फरीदाबाद से उज्जैन कैसे पहुंच गया विकास दुबे, कौन कर रहा था मदद?

8. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी. मंत्री के मुताबिक, उज्जैन पुलिस पहले से अलर्ट थी, उन्हें जैसे ही जानकारी मिली तुरंत विकास दुबे को पकड़ लिया गया.

9. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. अब ट्रांजिट सिस्टम के तहत विकास को यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

मैं विकास दुबे हूं...मीडिया को देखकर बोला गैंगस्टर! सरेंडर की पूरी कहानी

10. अब जब विकास दुबे पकड़ा गया है, तो पूछताछ में उससे कई तरह की जानकारी मिल सकती हैं. और जिन कनेक्शन की बात सामने आ रही थी, वो खुल सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement