Advertisement

कानपुर कांडः विकास दुबे के गु्र्गे के घर में रहे थे 3 पुलिसवाले, ऐसे खुला भेद, सस्पेंड

कानपुर में ब्रह्म नगर स्थित जय बाजपेयी के विवादित मकान में तीनों पुलिसकर्मी रह रहे थे. हैरानी बात ये है कि इन पुलिसकर्मियों ने जय बाजपेयी के विवादित मकान को अपना आशियाना बना रखा था.

कानपुर में बिकरू कांड में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस (फोटो-PTI) कानपुर में बिकरू कांड में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस (फोटो-PTI)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

  • जय बाजपेयी के मकान में रह रहे थे 3 पुलिसकर्मी
  • आईजी का एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

कानपुर में बिकरू कांड में विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. जय बाजपेयी के मकान में रह रहे तीन पुलिसकर्मियों को आईजी के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

असल में, कानपुर के बिकरू कांड में विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी के पुलिसिया गठजोड़ पर बड़ा खुलासा हुआ है. जय बाजपेयी के विवादित मकान में अनाधिकृत रूप से रह रहे 3 पुलिसकर्मी पर सीओ नजीराबाद की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. जय के मकान में रहने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

विकास दुबे केस: जय वाजपेयी और उसके तीन भाईयों पर लगा गैंगस्टर

गैंगस्टर के विवादित मकान में पुलिसकर्मियों के रहने से विभाग की छवि धूमिल हो रही थी. कानपुर में जय बाजपेयी के ब्रह्म नगर स्थित मकान के विवाद का मामला कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में लंबित है.

विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी के भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम

जय बाजपेयी के विवादित मकान में तीन उप निरीक्षक ठाठ से रह रहे थे. थाना कर्नलगंज के उप निरीक्षक राजकुमार, थाना अनवरगंज के उपनिरीक्षक उस्मान अली और थाना रायपुरवा के उपनिरीक्षक खालिद पर हुई कार्रवाई हुई है. ब्रह्म नगर स्थित जय बाजपेयी के विवादित मकान में ये तीनों पुलिसकर्मी रह रहे थे. हैरानी बात ये है कि इन पुलिसकर्मियों ने जय बाजपेयी के विवादित मकान को अपना आशियाना बना रखा था.

Advertisement

बाजपेयी के तीन भाई वांछित

इससे पहले जय बाजपेयी के तीन भाइयों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था. इनकी जानकारी देने वालों को पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम देगी. कानपुर पुलिस के मुताबिक थाना-नजीराबाद पर पंजीकृत, गैंगेस्टर एक्ट में नामजद एवं वांछित अभियुक्त शोभित बाजपेयी, रजय कांत बाजपेयी और अजय कांत बाजपेयी की अरेस्टिंग के लिए डाआईजी कानपुर ने ये इनाम घोषित किया था. जय बाजपेयी के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उसके भाई शोभित, रजयकांत और अजयकांत को भी केस की कार्रवाई में आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement