Advertisement

विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी के भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम

विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाजपेयी के अलावा उसके भाई शोभित, रजयकांत और अजयकांत को भी केस की कार्रवाई में आरोपी बनाया गया है.

विकास दुबे और जयकांत वाजपेयी (फाइल फोटो) विकास दुबे और जयकांत वाजपेयी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • कानपुर,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

  • जय बाजपेयी के भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम
  • कानपुर पुलिस ने लगाया है गैंगस्टर एक्ट
  • विकास दुबे का सहयोगी है जय बाजपेयी

कानपुर के बिकरू गांव के गैंगस्टर रहे विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी के तीन भाइयों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. इनकी जानकारी देने वालों को पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम देगी.

25-25 हजार का इनाम

कानपुर पुलिस के मुताबिक थाना-नजीराबाद पर पंजीकृत, गैंगेस्टर एक्ट में नामजद एवं वांछित अभियुक्त शोभित बाजपेयी, रजय कान्त बाजपेयी और अजय कान्त बाजपेयी की गिरफ्तारी के लिए डाआईजी कानपुर द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है.

Advertisement

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

बता दें कि विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाजपेयी के अलावा उसके भाई शोभित, रजयकांत और अजयकांत को भी केस की कार्रवाई में आरोपी बनाया गया है.

पढ़ें- विकास दुबे केस: जय वाजपेयी और उसके तीन भाईयों पर लगा गैंगस्टर

यूपी पुलिस के मुताबिक जयकांत बाजपेयी के खिलाफ गिरोह बनाकर अपराध करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस गैंग के अन्य सदस्यों में शोभित बाजपेयी, रजयकांत बाजपेयी तथा अजयकांत बाजपेयी शामिल हैं. पुलिस लंबे समय से इन्हें खोजने में लगी है लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसके बाद पुलिस ने इन शातिर बदमाशों पर इनाम घोषित किया है.

Advertisement

पुलिस का आरोप है कि जय बाजपेयी अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ ही गाली-गलौज और मारपीट करके अपने और अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए धन अर्जित कर समाज विरोधी काम करता था. पुलिस के मुताबिक इलाके में जय बाजपेयी का आतंक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement