Advertisement

मर्डर, फिरौती जैसे 60 केस, फिर भी थाने का टॉप-10 क्रिमिनल नहीं था विकास दुबे

पुलिस के दस्तावेज बताते हैं कि विकास दुबे पर हत्या और हत्या के प्रयास के 5 केस दर्ज थे. अगर उस पर दर्ज कुल FIR की संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा 60 हो जाता है. बावजूद इसके विकास ना तो जिले और ना ही थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में था.

कानपुर के बिकरु गांव में घटनास्थल पर पुलिस (फोटो-पीटीआई) कानपुर के बिकरु गांव में घटनास्थल पर पुलिस (फोटो-पीटीआई)
शिवेंद्र श्रीवास्तव/नीलांशु शुक्ला
  • कानपुर,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • थाने का टॉप-10 क्रिमिनल भी नहीं था विकास दुबे
  • रसूख और खौफ के दम पर कायम किया साम्राज्य
गैंगस्टर विकास दुबे ने कानपुर और आस-पास के इलाकों में खौफ और रसूख के दम पर अपने आपराधिक साम्राज्य को कायम किया था. हैरान करने वाली बात ये है कि इसके बावजूद विकास दुबे जिला तो दूर थाने का भी टॉप-10 क्रिमिनल नहीं था. यही नहीं पुलिस ने अबतक उसके गैंग को भी स्वीकार नहीं किया था.

इससे पता चलता है कि सियासत से लेकर पुलिस विभाग में कितनी गहरी पैठ उसने बना रखी थी, ताकि उसके गुनाहों की फेहरिस्त दुनिया के सामने आ ही ना सके और वो अपने काले साम्राज्य का विस्तार बे-रोक-टोक करता रहे.

Advertisement

हत्या और हत्या के प्रयास के 5 केस

पुलिस के दस्तावेज बताते हैं कि विकास दुबे पर हत्या और हत्या के प्रयास के 5 केस दर्ज थे. अगर उस पर दर्ज कुल FIR की संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा 60 हो जाता है. बावजूद इसके विकास ना तो जिले और ना ही थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में था.

पढ़ें- कानपुर केस में गिरफ्तारी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में विकास दुबे गैंग का दयाशंकर

विकास दुबे के गैंग को भी पुलिस ने नहीं माना

यही नहीं अब तक उसके गैंग को भी पुलिस ने रिकॉर्ड नहीं किया था. हैरानी की बात ये है कि लगभग दो दशक में कई सरकारें रहीं और तमाम अफसर भी बदल गए लेकिन किसी ने भी विकास दुबे के गुनाहों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

एसएसपी को नहीं दी जानकारी

बीते दिनों कानपुर में तैनाती पर आए एसएसपी दिनेश कुमार ने आते ही जिले के टॉप मॉस्ट अपराधियों पर कार्रवाई की समीक्षा की और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली, लेकिन उस समय भी किसी ने उन्हें विकास दुबे के बारे में नहीं बताया.

STF की लिस्ट में भी विकास दुबे का नाम नहीं

जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च महीने में एसटीएफ ने पुलिस मुख्यालय में 25 दुर्दांत अपराधियों की एक सूची भेजी थी, हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में भी विकास दुबे का नाम नहीं था.

पढ़ें- कानपुर शूटआउट: विकास दुबे की क्रूरता, चौराहे पर पुलिसकर्मियों के शव जलाने का था प्लान

इसी लापरवाही और कोताही का नतीजा ये रहा कि विकास दुबे का हौसला बढ़ता गया और इस अपराधी ने क्राइम की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया और यूपी पुलिस के 8 जवानों और अफसरों को अपने प्राण गंवाने पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement