Advertisement

बहराइच में सभासद प्रत्याशी को मारी गोली, लखनऊ में मिला प्रधान का शव

यूपी के बहराइच जिले में निकाय चुनाव में मतदाताओं से मिलकर वापस लौट रहे एक सभासद प्रत्याशी को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. बदमाशों ने शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

यूपी के बहराइच और लखनऊ जिले का मामला यूपी के बहराइच और लखनऊ जिले का मामला
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

यूपी के बहराइच जिले में निकाय चुनाव में मतदाताओं से मिलकर वापस लौट रहे एक सभासद प्रत्याशी को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. बदमाशों ने शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात बहराइच नगर पालिका वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी फुजैल अहमद (30) श्रावस्ती जिले के एक गांव में रह रहे अपने कुछ मतदाताओं से मिलकर बाइक से वापस लौट रहे थे. एक पेट्रोल पंप के निकट हेलमेट लगाये बाइक सवार बदमाशों ने फुजैल पर गोली चला दी.

Advertisement

घायल फुजैल को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायल प्रत्याशी का हालचाल पूछा और घटना की जानकारी ली. घायल प्रत्याशी ने किसी रंजिश से इनकार किया है. वह घायलों की पहचान भी नहीं कर सका है.

प्रधान का शव संदिग्ध हालत में मिला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के भुलसी गांव में प्रधान का शव रविवार को संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान भुलसी गांव के प्रधान मनोज कुमार रावत (35) के रूप में की है. इस खबर से इलाके में तनाव फैल गया.

परिजनों ने प्रधान की मौत को हत्या बताते हुए पूर्व प्रधान पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्र्दशन किया और हत्यारों को जल्द ही पकड़ने की मांग की है. प्रधान की संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिलने पर मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि हत्यारे जल्द की जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारमऊ के मजरा भुंसी ने निवासी मनोज कुमार रावत (35) भुलसा गांव के ग्राम प्रधान थे. शनिवार को वह किसा काम के लिए घर से निकले थे.

रविवार सुबह मनोज का शव दतली रोड पर नाले के पास औंधे मुंह पड़ा मिला. घटनास्थल के निकट ही ग्राम प्रधान की बाइक मिली है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर मामले की सूचना परिजनों की दी. मृतक का शव मिट्टी से सना था. ग्राम प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement