Advertisement

प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दलित महिला को मारी गोली

यूपी के मैनपुरी के रामनगर गांव में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दलित दंपति पर गोली चला दी. गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यूपी के मैनपुरी की घटना यूपी के मैनपुरी की घटना
मुकेश कुमार
  • इटावा,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

यूपी के मैनपुरी के रामनगर गांव में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दलित दंपति पर गोली चला दी. गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर गांव में रहने वाले दलित नाथूराज जाटव पुत्र भदई का होली के दिन गांव के पूर्ण सिंह यादव पुत्र लक्ष्मण दास से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसकी शिकायत पूर्ण सिंह ने गांव की प्रधान उर्मिला यादव के बेटे मोनू यादव उर्फ बाबा से की थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोमवार रात बाबा अपने साथियों के साथ नाथूराम के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. मोनू ने नाथूराम की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आई नाथूराम की पत्नी गिरजा देवी को मोनू ने अपनी राइफल से गोली मार दी. गोली लगते ही गिरिजा की मौत हो गई.

इसके बाद भी बाबा ने लगातार फायरिंग की, जिसमें नाथूराम, उसका 28 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार, बहू कुसमा और दो साल का पोता घायल हो गया. इस वारदात के बाद बाबा अपने साथियों के साथ भाग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement