Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर लालबत्ती लगी कार ने मचाया कोहराम

दिल्ली में पंजाब नंबर की एक लालबत्ती लगी कार ने दो कारों और बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि घटना के वक्त कार में नशे में धुत युवक-युवती सवार थे.

लालबत्ती लगी इसी कार ने मचाया कोहराम लालबत्ती लगी इसी कार ने मचाया कोहराम
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दिल्ली में पंजाब नंबर की एक लालबत्ती लगी कार ने दो कारों और बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि घटना के वक्त कार में नशे में धुत युवक-युवती सवार थे. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दिल्ली की सड़कों पर गुरुवार दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक तेज रफ्तार लालबत्ती लगी कार ने दो कारों और एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है. इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक का सिर फट गया. चश्मदीदों के मुताबिक कार में युवक-युवती सवार थे, जो हादसे के वक्त पूरी तरह से नशे में धुत थे.

Advertisement

परिजनों की माने तो आरोपी युवक पीड़ितों की मदद करने के बजाय उनको धमकाने लगा. इतना ही नहीं, कार सवार युवती ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस आरोपियों को कार समेत थाने ले आई. PB 02 AG 0054 नंबर की कार पंजाब के किसी वीआईपी की बताई जा रही है.

परिजनों का आरोप है कि रसूख के प्रभाव में आकर पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिशों में लगी है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, पुलिस समझौता कर मामले को दबाना चाहती है. दरअसल अलीपुर के एसीपी ने तो ऐसी किसी घटना के घटित होने से ही साफ इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले में जांच की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement