Advertisement

बिहार का वांछित अपराधी दिल्ली में गिरफ्तार

बिहार में एक वीभत्स गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित और स्थानीय पुलिस की हिरासत से फरार एक अपराधी को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. अर्जुन महतो नामक कुख्यात अपराधी बिहार के सीतामढी में एक लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित अपराधी गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित अपराधी
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

बिहार में एक वीभत्स गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित और स्थानीय पुलिस की हिरासत से फरार एक अपराधी को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. अर्जुन महतो नामक कुख्यात अपराधी बिहार के सीतामढी में एक लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डीसीपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अर्जुन महतो को पुलिस की टीम ने 16 अगस्त को उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. साल 2011 में महतो जब किशोर था तब उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर सीतामढी के कन्हौली बाजार गांव में एक लडकी से गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी.

उन्होंने बताया कि एक साल से अधिक समय तक फरार रहने के बाद 2013 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन 2014 में वह पुलिस हिरासत से भाग निकला. तब से वह दिल्ली में था और यहां वाहन चोरी और लूट की वारदातों में लिप्त था. अपने गृह राज्य में गैंगस्टर बनने के लिए एक गिरोह बनाने की कोशिश में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement