Advertisement

उधमपुर हमले का वॉन्टेड अबू ओकाशा मुठभेड़ में ढेर

कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक वॉन्टेड पाकिस्तानी आतंकी अबू ओकाशा को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. ओकाशा पिछले साल उधमपुर में हुए आतंकी हमले में शामिल था. उसके साथ एक और आतंकी भी मारा गया है.

अबू ओकाशा जेल में बंद नवेद के साथ उधमपुर हमले में शामिल था अबू ओकाशा जेल में बंद नवेद के साथ उधमपुर हमले में शामिल था
परवेज़ सागर
  • श्रीनगर,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

पिछले साल उधमपुर में हुए आतंकी हमले का वॉन्टेड पाकिस्तानी आतंकी अबू ओकाशा पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया. जबकि लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर और चार अन्य उग्रवादी बच निकलने में कामयाब हो गए.

दरअसल, एनआईए ने आतंकी अबू ओकाशा को गिरफ्तार करवाने में मददगार साबित होने वाली जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया था. इसी बीच एनआईए ने उधमपुर आतंकी हमले के संदिग्ध आरोपी की तलाश में विभिन्न आतंकी ठिकानों पर छापा मारकर उसकी तस्वीर जुटाई थी.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और एनआईए को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के अवंतिपुरा इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकी एक खेत की तरफ जाते देखे गए हैं. जिनकी संख्या करीब 12 थी.

गुप्त सूचना के मिलते ही सेना, पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने एक बड़े इलाके में फैले सरसों के खेतों को घेर लिया. उसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.

देर तक चली इस फायरिंग में लश्कर कमांडर अबू ओकाशा समते दो आतंकी मारे गए. जबकि कश्मीर में लश्कर का प्रमुख अबु दुजाना बच निकलने वालों में शामिल है. ये लोग मुठभेड़ स्थल से बच निकलने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर कथित तौर पर पथराव करके उनका ध्यान भटका दिया था.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके 47 राइफल भी बरामद की गई है. पुलिस का मानना है कि फरार हुए आतंकी किसी भी सुरक्षा ठिकाने पर हमला कर सकते हैं.

फिलहाल, मुठभेड़ के दौरान भाग निकलने वाले आतंकवादियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा बलों इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पिछले साल अगस्त में आतंकियों ने श्रीनगर जा रहे BSF के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 10 जवान घायल हुए थे. सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच करीब पांच घंटे चली मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था, जबकि लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब को गिरफ्तार किया गया था. जबकि इस हमले में शामिल दूसरे आतंकी अबू ओकाशा के सिर पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement