Advertisement

बंगाल में फिर भड़की हिंसा, हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प और आगजनी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बाद अब हुगली में हिंसक वारदात सामने आई है. यहां रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान हिंसक झड़प हो गई. शोभा यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे. हालांकि, हिंसा के पहले घोष वहां से जा चुके थे.

पश्चिम बंगाल के हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा, आगजनी और पत्थरबाजी. पश्चिम बंगाल के हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा, आगजनी और पत्थरबाजी.
भोलानाथ साहा/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

पश्चिमं बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. हुगली में रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे.

जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement

रैली का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठनों ने किया था. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त अमित जबलगीर को अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया है. बीजेपी का दावा है कि विधायक बिमान घोष हमले में घायल हुए हैं.

पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घटना उस समय हुई, जब शोभा यात्रा रिशरा के संध्या बाजार इलाके को पार कर रही थी. जानकारी के मुताबिक यह इलाका अस्पसंख्यक बहुल है.

ये भी पढ़ें: बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार के हावड़ा जाने पर रोक, पुलिस बोली- अगर गए तो होगा एक्शन

दिलीप घोष का गंभीर आरोप

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया. हावड़ा में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है. इस मुद्दे को लेकर दिलीप घोष रात 8.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

Advertisement

TMC ने BJP को बताया जिम्मेदार

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हुगली में जो हुआ है, वह हावड़ा जैसा ही है. बीजेपी पूर्व नियोजित तरीके से दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है. हम और विवरण मांग रहे हैं. बीजेपी नेता सुकांत और दिलीप घोष के बीच होड़ है कि कौन ज्यादा दंगे भड़का सकता है.

हावड़ा में भी हुई थी हिंसा

इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी. कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था. पथराव भी हुआ था.

शोभायात्रा में शामिल थीं महिलाएं

हावड़ा वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मेरे आंख और कान खुले हैं. मुझे सब दिख रहा. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी. मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है.'

हिंसा के पहले का वीडियो

Advertisement

ममता ने आगे हावड़ा हिंसा को दंगे का नाम दिया था. उन्होंने कहा था, 'मैंने सुना है कि हावड़ा में दंगा हुआ है.' उन्होंने कहा था कि हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ अफसरों की ओर से ढिलाई बरती गई. झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement