Advertisement

पश्चिम बंगालः तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

40 वर्षीय जहांगीर शेख तृणमूल कांग्रेस की पंचायत समिति के सदस्य थे. सोमवार की शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें सरेआम गोली मार दी. हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • मुर्शिदाबाद,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक तृणमूल कांग्रेस की पंचायत समिति का सदस्य था. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

हत्या की यह वारदात मुर्शिदाबाद जिले के कांदी थाना क्षेत्र की है. संबंधित थाने के पुलिस निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 वर्षीय जहांगीर शेख तृणमूल कांग्रेस की पंचायत समिति के सदस्य थे. सोमवार की शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें सरेआम गोली मार दी. हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

Advertisement

इसके फौरन बाद जहांगीर शेख को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को देर रात तक हत्या की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी.

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हत्या किसी राजनीतिक रंजिश के कारण हुई या उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी, पुलिस इस बात की जांच कर रही है. पंचनामे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement