Advertisement

बंगाल: मुस्लिम युवक का आरोप, जय श्रीराम न कहने पर ट्रेन से दिया धक्का

झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी मुस्लिम युवक के साथ जय श्रीराम को लेकर भीड़ ने हमला बोल दिया. दक्षिण 24 परगना के मन्नान मुल्ला का आरोप है कि 19 जून को कुछ लोगों ने उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए. विरोध करने पर उसे ट्रेन से फेंक दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • कोलकाता,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी मुस्लिम युवक के साथ जय श्रीराम के नारे लेकर खूनी खेला गया. जहां कुछ सिरफिरों की भीड़ ने उस पर हमला बोल दिया. उसके साथ मारपीट की गई और फिर उन लोगों ने उस शख्स को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

मामला पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना का है. पीड़ित की पहचान मन्नान के रूप में हुई है. मन्नान का आरोप है कि 19 जून को वह ट्रेन से यात्रा कर रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए. जब मन्नान ने विरोध किया तो उन असामाजिक तत्वों ने मन्नान को ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

Advertisement

फिलहाल, मन्नान की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोई जानकारी नहीं है.मन्नान का कहना है कि मैं कैनिंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन में सवार हुआ, तभी कुछ लोगों का ग्रुप ट्रेन में चढ़ा और हमसे जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहने लगे.

मन्नान के मुताबिक जब उसने इस बात का विरोध किया तो उस ग्रुप में से 6 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उन्होंने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement