Advertisement

रोज नहाता नहीं है पति, इसलिए गुस्साई पत्नी ने मांगा तलाक

तीन तलाक के मामलों की गूंज के बीच दिल्ली से सटे नोएडा में तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-39 के महिला थाने में पति के कई दिन तक नहीं नहाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने तलाक की अर्जी दी है. पुलिस ने दोनों पति और पत्नी का काउंसलिंग किया. पति के नहाने के बाद पत्नी मान गई.

 तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला
मुकेश कुमार
  • नोेएडा,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

तीन तलाक के मामलों की गूंज के बीच दिल्ली से सटे नोएडा में तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-39 के महिला थाने में पति के कई दिन तक नहीं नहाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने तलाक की अर्जी दी है. पुलिस ने दोनों पति और पत्नी का काउंसलिंग किया. पति के नहाने के बाद पत्नी मान गई.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड का रहने वाला ये दंपति नोएडा के सेक्टर-8 में रहता है. एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई है. महिला का आरोप है कि उसका पति कई दिन तक नहीं नहाता है. उसके कपड़ों से बदबू आती है. सर्दियों में तो उसका पति चार-पांच दिन तक लगातार नहीं नहाता है. उसने पति को कई बार समझाया है.

महिला थाना प्रभारी अंजू तेवतिया ने बताया कि पति के न नहाने से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पति से तलाक मांगा है. उसका कहना है कि पति के शरीर से निकलने वाली बदबू से उसका रहना कठिन हो गया है. महिला की शिकायत पर पति को समझाया गया है. दोनों के बीच समझौता कराया गया है.

बताते चलें कि इससे पहले भी तलाक के अजीबो-गरीब कारण सामने आते रहे हैं. कभी चाय देरी से बनाने पर, तो कभी नमकीन के लिए पत्नी-पति के बीच तलाक के मामले सामने आए हैं. ऐसा ही एक वाकया गाजियाबाद में सामने आया था. यहां चाय बनाने में देरी होने पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और उसे घर से निकाल दिया.

Advertisement

इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में नमकीन के पैकेट को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. हुआ ये कि बीवी ने शौहर के लाए नमकीन के दो पैकेट में से एक पड़ोस में रहने वाले अपने मायके में दे दिए थे. इससे शौहर नाराज हो गया. उसने तुरंत तलाक दे दिया. तलाक के बाद रोते बिलखते पीड़िता अपने मायके पहुंची.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement