Advertisement

भोपालः पत्नी नहीं लाई दहेज तो हैवान पति ने 6 माह की बेटी को नाखूनों से नोचा

मध्य प्रदेश के गुना में दहेज का लालची एक पति अपनी 6 महीने की मासूम बेटी को नाखूनों से महज इसलिए नोच रहा था, कि उसकी पत्नी दर्द से तड़प सके. लाचार मां दो साल से पति के जुल्म सह रही थी, लेकिन नवजात बेटी पर हो रहा सितम उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और आखिरकार उसने पति के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

पत्नी के दहेज न लाने से परेशान था पति पत्नी के दहेज न लाने से परेशान था पति
राहुल सिंह
  • गुना,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में दहेज का लालची एक पति अपनी 6 महीने की मासूम बेटी को नाखूनों से महज इसलिए नोच रहा था, कि उसकी पत्नी दर्द से तड़प सके. लाचार मां दो साल से पति के जुल्म सह रही थी, लेकिन नवजात बेटी पर हो रहा सितम उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और आखिरकार उसने पति के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मामला गुना के कैंट एरिया की आजाद कॉलोनी का है. पुलिस के अनुसार, साल 2015 में अर्चना की शादी नवीन मोदी के साथ हुई थी. शादी के कुछ वक्त बाद नवीन और उसके परिजन दहेज न लाने के लिए अर्चना के साथ मारपीट करने लगे. लगभग हर रोज अर्चना को पीटा जाने लगा.

ससुरालियों के जुल्म सहते हुए पिछले साल जुलाई में अर्चना ने एक बेटी को जन्म दिया. घर में बेटी के जन्म लेने से अर्चना के ससुराली उसपर और ज्यादा जुल्म ढाने लगे. बेटी पैदा होने के लिए नवीन अर्चना को दोषी मानने लगा. अर्चना को प्रताड़ित करने के लिए नवीन ने बीते बुधवार सारी हदें पार कर दी.

दरअसल नवीन अर्चना के सामने ही अपनी मासूम बेटी के शरीर को नाखूनों से नोचने लगा. पति की इस हैवानियत से अर्चना हैरान रह गई और उसने पुलिस में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. जांच अधिकारी आशीष सप्रे ने कहा कि आरोपी ने अपनी बेटी को नाखूनों से नोचा है. वहीं आरोपी ने पत्नी को भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement