Advertisement

बाड़मेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारा, शव के साथ सोती रही पत्नी

पति के सामने जब पत्नी के नाजायज रिश्तों का राज खुल गया तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक तरीके से उसकी हत्या कर डाली. महिला ने अपने पति को करंट देकर तड़पा-तड़पाकर मारा.

महिला ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Photo Aajtak) महिला ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Photo Aajtak)
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • पति की लाश के साथ रातभर सोती रही
  • पुलिस और परिवार को करती रही गुमराह

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस मर्डर को ऐसे अंजाम दिया गया कि किसी को इसकी कानो-कान खबर तक नहीं लगी. घरवालों ने इसे सामान्य घटना मानते हुए दाह संस्कार तक कर दिया. महिला ने अपने परिजनों और पुलिस के सामने कहा कि उसके पति की मौत करंट लगने से हुई है.

Advertisement

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने भी इसे करंट से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से ही मृतक का भाई तोगाराम लगातार अपनी भाभी पर शक जता रहा था. इस पर परिवार के सदस्यों ने मानाराम की पत्नी से पूछा तो शुरुआत में वह गुमराह करती रही.

लेकिन तीन-चार दिन बाद जब घरवालों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल कर रख दिया. उसने बताया कि पति को प्रेमी के साथ मिलकर करंट के झटकों से मारा और उसके बाद पूरी रात उसकी लाश के साथ सोती रही. जिससे किसी को शक ना हो. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

ऐसे दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

Advertisement

पुलिस का कहना है कि महिला ने परिजनों को बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक से उसके प्रेम संबध थे. इस बारे में पति मानाराम को पता चल गया था. फिर दोनों ने मिलकर मानाराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पहले महिला ने नींद की गोलियां खाने में दी. इसके बाद उसका प्रेमी एक बिजली का तार लेकर आया.

तार का एक हिस्सा प्लग में लगाया गया और दूसरे हिस्से की गोल रिंग बनाकर गहरी नींद में सो रहे मानाराम के हाथ और पैर की अगुंलियों में पहना दी. फिर उसकी बीवी ने स्विच ऑन कर दिया गया. मानाराम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement