Advertisement

बेवफा पति को सबक सिखाने गाजे-बाजे के साथ ससुराल पहुंची बीवी

कहानी पूरी फिल्मी है. पति की बेवफाई का एक पत्नी ने नायाब तोड़ निकाला. पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी दुल्हन के चोले में बाजे-गाजे के साथ ससुराल पहुंच गई. वहीं दरवाजे पर डेरा डाल लिया. ये देखकर पति और ससुर, दोनों ही घर से फरार हो गए. पति अवधेश प्रसाद चेतगंज, वाराणसी के खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी लेक्चरार है और पत्नि ममता बीएचयू में पीएचडी की छात्रा.

यूपी के कुशीनगर का मामला यूपी के कुशीनगर का मामला
मुकेश कुमार
  • कुशीनगर,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

कहानी पूरी फिल्मी है. पति की बेवफाई का एक पत्नी ने नायाब तोड़ निकाला. पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी दुल्हन के चोले में बाजे-गाजे के साथ ससुराल पहुंच गई. वहीं दरवाजे पर डेरा डाल लिया. ये देखकर पति और ससुर, दोनों ही घर से फरार हो गए. पति अवधेश प्रसाद चेतगंज, वाराणसी के खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी लेक्चरार है और पत्नि ममता बीएचयू में पीएचडी की छात्रा.

मूल रूप से मऊ के कोपागंज की निवासी ममता के मुताबिक, वाराणसी में पढ़ाई के दौरान ही बीएचयू में दोनों की पहली मुलाकात हुई. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. वाराणसी में चार साल साथ रहने के बाद अवधेश ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस दौरान अपनी शादी को अवधेश ने जमाने से छुपाए रखा. ममता के जोर देने पर भी वो शादी को सार्वजनिक करने की बात को टाल जाता था.


ममता को पता चला कि अवधेश के घरवाले उसकी दूसरी शादी करने की फिराक में है. ये पता चलने पर ममता गुरुवार को गाजे बाजे के साथ अवधेश के पैतृक गांव कुशीनर जिले के अहिरौली राजा पहुंच गई. ममता अपना हक मांगते हुए पति के घर में रहने की मांग कर रही है. इसलिए वहीं दरवाजे पर ही डटी है. गांव में हंगामा सुनकर थानेदार भी वहां पहुंच गए. अब पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement