Advertisement

नशा ही नहीं मोबाइल भी बेचे जा रहे हैं पंजाब की जेलों में

नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए बदनाम पंजाब की जेलों में अब मोबाइल फोन भी बिक रहे हैं. जेल के अधिकारी कैदियों को नशीली वस्तुओं के साथ-साथ मोबाइल फोन बेचने पर भी मजबूर कर रहे हैं. यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए हुआ है.

पंजाब की जेलों में मोबाइल बिक रहे (फाइल फोटो- Aajtak) पंजाब की जेलों में मोबाइल बिक रहे (फाइल फोटो- Aajtak)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़ ,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

  • जेलों में ड्रग्स के साथ बिक रहे मोबाइल फोन
  • वीडियो में कैदी का जेल प्रशासन पर आरोप

नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए बदनाम पंजाब की जेलों में अब मोबाइल फोन भी बिक रहे हैं. जेल के अधिकारी कैदियों को नशीली वस्तुओं के साथ-साथ मोबाइल फोन बेचने पर भी मजबूर कर रहे हैं. यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए हुआ है, जिसमें रूपनगर (रोपड़) जेल का एक कैदी जेल प्रशासन और अधिकारियों पर नशा और मोबाइल फोन बेचने का धंधा करने का आरोप लगा रहा है.

Advertisement

दी जाती है झूठे कामों में फंसाने की धमकी

खरड़ से ताल्लुक रखने वाले कैदी कर्मवीर सिंह के मुताबिक, जेल में बंद कैदी जब मोबाइल फोन और नशीली वस्तुएं बेचने से इनकार करते हैं तो उनको झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है. वायरल वीडियो में अधिकारियों पर आरोप लगाने वाला कैदी कह रहा है कि छोटे मोबाइल 6,000 हजार और स्मार्टफोन 25,000 हजार तक में बेचे जा रहे हैं.

आरोपों को अधिकारी ने बताया निराधार

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद रूपनगर जेल के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. उन्होंने उल्टा वीडियो बनाने वाले कैदी कर्मवीर सिंह पर ही आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने कैदी के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. हालांकि, जेल सुपरिंटेंडेंट अमृत सिंह ने अपनी जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर जांच करने की बात की है.

Advertisement

अधिकारियों पर नशा और मोबाइल फोन बेचने का आरोप लगाने वाला कैदी कर्मवीर सिंह खुद चेक बाउंस होने के मामले में सजा काट रहा है. यह कैदी हाल ही पैरोल पर अपने घर आया था. वायरल वीडियो उसने पैरोल मिलने से पहले जेल परिसर में ही शूट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement