Advertisement

भाई को सजा हुई तो गुस्साई बहन ने जज के चैम्बर में किया बवाल

यूपी के मेरठ में अदालत द्वारा एक व्यक्ति को आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने से गुस्साई उसकी बहन ने कचहरी परिसर स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के चैंबर में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि उसे रोकने की कोशिश करने वाली महिला कांस्टेबल को भी हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

महिला कांस्टेबल को भी किया घायल महिला कांस्टेबल को भी किया घायल
BHASHA
  • मेरठ,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

यूपी के मेरठ में अदालत द्वारा एक व्यक्ति को आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने से गुस्साई उसकी बहन ने कचहरी परिसर स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के चैंबर में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि उसे रोकने की कोशिश करने वाली महिला कांस्टेबल को भी हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

सिविल लाइन थाना प्रभारी एके राणा ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम निशा है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अदालत संख्या-2 ने पिछले दिनों निशा के भाई को लूट के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. इसी प्रकरण को लेकर निशा सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अदालत में पहुंची थी, जहां उसने बवाल किया.

अदालत के स्टेनो मनवीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि महिला जबरन न्यायाधीश के चैंबर में घुसी थी. उसने न्यायाधीश के निजी सहायक के कंप्यूटर रूम में पहुंचकर न्यायाधीश से मिलने की बात कही. उसने पर्ची पर अपना नाम निशा निवासी शिवशक्ति नगर लिखकर दिया. इस दौरान न्यायाधीश अपने विश्राम कक्ष में चले गए.

मनवीर ने बताया कि इसी दौरान निशा जबरन जबरन न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में घुस गई. उसने अंदर घुसकर पहले कक्ष में रखा पानी का कंटेनर फेंक दिया. उसके बाद उसने गाली गलौज करते हुए मेज पर रखा शीशा उठाकर फेंक दिया, जिससे शीश टूट गया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.

वहां मौजूद महिला कांस्टेबल अनीता ने महिला को रोकने का प्रयास किया, तो उसने उस पर कुर्सी से वार किया. थाना प्रभारी के अनुसार दी गई तहरीर के आधार पर निशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 323, 504, 506, 427 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement