Advertisement

अवैध संबंध के शक में महिला की हत्या, नाले में मिला शव

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बुधवार को एक महिला की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है.

यूपी के सीतापुर की घटना यूपी के सीतापुर की घटना
मुकेश कुमार/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बुधवार को एक महिला की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के महोली कस्बे के दीक्षित टोला में रहने वाली चंपा देवी बुधवार सुबह अपने खेत पर गई, लेकिन वो काफी देर तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उनको खोजना शुरू किया. काफी देर बाद महिला का शव पिपरझला कैमा मोड़ के पास कच्चे नाले में मिला, जिसका सिर कूचला हुआ था.

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या अवैध संबंधों की बात प्रतीत हो रही है. इसकी जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement