Advertisement

मुंबईः 18 हजार में किया था नवजात का सौदा, अब 20 हजार में मिली जमानत

मुंबई में एक महिला ने 18 हजार रुपये में बच्ची खरीदी थी. मामले का खुलासा हुआ और आरोपी महिला को 3 महीनों के लिए जेल जाना पड़ा. अब 20 हजार रुपये के मुचलके पर आरोपी महिला को जमानत पर रिहा किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

मुंबई में एक महिला ने 18 हजार रुपये में बच्ची खरीदी थी. मामले का खुलासा हुआ और आरोपी महिला को 3 महीनों के लिए जेल जाना पड़ा. अब 20 हजार रुपये के मुचलके पर आरोपी महिला को जमानत पर रिहा किया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय आरोपी महिला का नाम बेबी फारुल है. फारुल को पिछले साल 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, सोनाली शेख नामक महिला ने 4 अक्टूबर को एक बच्ची को जन्म दिया था और कथित तौर पर 10 अक्टूबर को बच्ची को महज 18 हजार रुपयों के लिए बेच दिया गया.

Advertisement

आरोपी महिला फारुल की माने तो उसे फंसाया गया है. फारुल और सोनाली शेख दोस्त है. फारुल की माने तो सोनाली ने गरीबी का हवाला देते हुए बच्ची की बेहतर परवरिश के लिए बच्ची को उसे सौंपा था. फिलहाल बच्ची अब अपनी मां के पास पहुंच चुकी है, लिहाजा अदालत ने फारुल की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे 20 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी.

अदालत ने फारुल को जांच में पुलिस टीम का सहयोग करने के लिए कहा है. साथ ही अदालत ने फारुल को हर मंगलवार दो घंटों के लिए पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का भी आदेश दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के वकील ने फारुल के स्थानीय निवासी न होने की वजह से उसकी जमानत का कड़ा विरोध किया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement