
दिल्ली के डीडीए ग्राउंड में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इससे पहले वहां खेल रहे कुछ युवकों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया. लाश कुछ दिन पुरानी लग रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब मामले की छानबीन की जा रही है.
मामला बाहरी दिल्ली के किराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड का है. जहां मैदान में खेल रहे कुछ युवकों की नजर मैदान के कोने में पड़ी एक महिला की लाश पर गई. लाश देखते ही वो लोग घबरा गए. तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस इस मामले को हत्या के रूप में भी देख रही है. शव लगभग 4 दिन पुराना है. देखने से पीड़िता की उम्र 30 से 40 वर्ष लग रही है, उसके गले में एक मंगलसूत्र भी था. स्थानीय लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा किसी थाने में इस उम्र और हुलिए की महिला की गुमशुदगी की दर्ज नहीं है.
गौरतलब है की यह डीडीए ग्राउंड इलाके में गंदगी और गुंडागर्दी का अड्डा बन चुका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ग्राउंड के आसपास के इलाके में आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है. इस बारे में पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस की तरफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती.