Advertisement

महाराष्ट्र के अमरावती में नरभक्षी बाघिन के हमले में महिला की मौत

वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से यह बाघिन वर्धा के जंगलों से आई है. बीते 15 दिन के अंदर इस नरभक्षी बाघिन ने इलाके के कई लोगों और मवेशियों पर हमला किया है.

बाघिन के हमले में महिला की मौत बाघिन के हमले में महिला की मौत
पंकज खेळकर
  • अमरावती,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित बोर गांव की रहने वाली 65 वर्षीया कनोत्री हीरालाल नावड़े अपने कपास के खेत की निगरानी कर रही थीं, तभी एक नरभक्षी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया. बाघिन के हमले में कनोत्री की मौत हो गई.

इलाके में नरभक्षी बाघिन के आ जाने से गांव के लोग बेहद घबराए हुए हैं.

वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से यह बाघिन वर्धा के जंगलों से आई है. बीते 15 दिन के अंदर इस नरभक्षी बाघिन ने इलाके के कई लोगों और मवेशियों पर हमला किया है.

Advertisement

बाघिन के हमले के चलते अमरावती-वर्धा जिले के सीमावर्ती इलाके में भय का माहौल है. बाघिन के हमले में कनोत्री की मौत की खबर मिलते ही अमरावती के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और नरभक्षी बाघिन की खोज में जुट गए.

घटना के बाद वन विभाग ने आदमखोर बाघिन को खोजने की मुहिम शुरू कर दी है. इस नरभक्षी बाघिन की खोज में हैदराबाद एवं नागपुर के वन विभाग के रेस्क्यू टीम भी अमरावती वन विभाग के अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच चुकी है. अमरावती वन परिक्षेत्र के आरएफओ ने आजतक को फोन पर बताया कि बाघिन की तलाश में मदद के लिए वर्धा व चंद्रपुर से हाथी भी बुलाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement