Advertisement

जिंदा होने की आस में दो महीने तक घर में रखी पति की लाश

केरल में एक अन्धविश्वासी महिला द्वारा अपने पति की लाश को 2 महीने तक घर पर रखने का सनसनीखेज मामला सामने है. महिला को उम्मीद थी कि दुआओं के जरिए उसका पति वापस जिंदा हो जाएगा.

केरल के मल्लापुरम इलाके की घटना केरल के मल्लापुरम इलाके की घटना
मुकेश कुमार
  • तिरूवनंतपुरम,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

केरल में एक अन्धविश्वासी महिला द्वारा अपने पति की लाश को 2 महीने तक घर पर रखने का सनसनीखेज मामला सामने है. महिला को उम्मीद थी कि दुआओं के जरिए उसका पति वापस जिंदा हो जाएगा. इस अन्धविश्वास से भरे मामले में महिला के तीनों बच्चे भी उसका साथ दे रहे थे. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला के घर से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केरल के मल्लापुरम इलाके में मृतक सईद (51) अपनी पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों के साथ रहता था. सईद की लगभग 2 महीने पहले मौत हो गई थी. आरोपी महिला ने सईद की मौत के बारे में किसी को नहीं बताया और अंधविश्वास के चलते उसकी लाश को घर पर छुपा दिया. आरोपी महिला और बच्चों को भरोसा था कि दुआओं के जरिए सईद वापस जिंदा हो जायगा. इसके लिए वे लोग सईद के शव के पास दुआ करते थे.

सईद की लाश पर इत्र छिड़कते रहते ताकि बाहर बदबू न फैले. कुछ दिनों सईद का भाई किसी काम से उसके घर आया. वहां पहुंचकर उसने देखा तो घर बाहर से बंद था. इस मामले में उसने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि काफी समय से किसी ने सईद को नहीं देखा है. घर के बाकी लोग भी कभी-कभी बाहर आते हैं. इस बात को सुनकर सईद के भाई को कुछ अंदेशा हुआ. उसने तुरंत इस बात की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने जैसे ही पुलिस घर का दरवाजा तोड़ा, अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए. पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके बच्चें एक सड़ी हुई लाश के पास बैठे थे. उसमें केवल कंकाल बचा था. ये सब देखते ही पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला और उसके बच्चों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. उनकी मानसिक स्थिति का भी पता किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement