Advertisement

सरेबाजार युवती से छेड़छाड़ और मारपीट

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक युवती से छेड़छाड़, मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर और बयान के आधार पर केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके की घटना दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके की घटना
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक युवती से छेड़छाड़, मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर और बयान के आधार पर केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पहाड़गंज इलाके में परिवार के साथ रहती है. कुछ समय पहले उनका किसी से झगड़ा हो गया था. सोमवार दोपहर वह अपने पिता के एक राजनेता दोस्त के पास बातचीत करने के लिए गोल मार्केट गई थी.

उनके बीच की बातचीत किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करके उन लोगों को भेज दिया, जिनसे उनका झगड़ा चल रहा था. कुछ देर बाद वह लोग भी मौके पर पहुंच गए. बहसबाजी के बीच उनकी मां को धक्का दे दिया गया.

इसके बाद उन लोगों ने पीड़िता से मारपीट करने के साथ ही छेड़छाड़ किया. उन्होंने दो बजे पुलिस मामले को सूचना दी थी, लेकिन छह बजे तक उनके बयान दर्ज नहीं किए गए थे. फिलहाल पीड़िता को मंगलवार को थाने बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement