Advertisement

भांजी से किया रेप, बेटी पर थी गलत निगाह तो पत्नी ने ही करा दी हत्या

गिरफ्तार पत्नी का कहना है कि उसका पति एक रेपिस्ट था और अपने हॉस्पिटल की कई नर्सों और दूसरी महिलाओं के साथ रेप कर चुका था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हेमेंद्र शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • जबलपुर,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पत्नी द्वारा अपने ही पति की हत्या करवाए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पेशे से डॉक्टर शफातुल्लाह खान की हत्या में न सिर्फ उसकी पत्नी बल्कि उसकी भांजी और भांजी के पति का हाथ भी सामने आ रहा है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार पत्नी का कहना है कि उसका पति एक रेपिस्ट था और अपने हॉस्पिटल की कई नर्सों और दूसरी महिलाओं के साथ रेप कर चुका था. आरोपी पत्नी का कहना है कि इसी के चलते उसने अपने पति की हत्या करवा दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 11 जून को डॉक्टर शफातुल्लाह खान का शव उनके आपार्टमेंट में पाया गया था. उनके सीने पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले थे. पुलिस ने अपार्टमेंट के गेट पर लगे CCTV कैमरे का फुटेज खंगाला तो सारा राज खुल गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने पति की हत्या के आरोप में आएशा खान को गिरफ्तार कर लिया. आयेशा के अलावा डॉ. शफातुल्लाह खान की भांजी और उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया.

तीनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने डॉ. शफातुल्लाह की हत्या के लिए बदमाशों को सुपारी दी थी. आरोपी पत्नी ने यह भी बताया कि उसके पति ने उसकी भांजी के साथ भी तब रेप किया था, जब उसकी भांजी छोटी थी.

इतना ही नहीं आरोपी पत्नी का आरोप है कि उसका पति अपनी ही बेटी पर गलत निगाह रखता था. पुलिस ने बताया कि उन्हें आएशा खान को गिरफ्तार करने में कोई मुश्किल नहीं हुई. शुरुआत में तो आएशा ने असंगत बयान दिेए, लेकिन जल्द ही उसने एक-एक कर सारे राज उगल दिए.

Advertisement

वहीं आरोपी पत्नी आएशा खान ने बताया कि पहले तो उसकी योजना सिर्फ अपने पति का लिंग काटने की थी. लेकिन उसकी भांजी और भांजी के पति ने हत्या करने पर जोर दिया था. हालांकि जिन बदमाशों को हत्या की सुपारी दी गई थी, वह अभी फरार हैं. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद नहीं हो सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement