Advertisement

पुरुष बनकर दो महिलाओं से रचाई शादी, सेक्‍स टॉय से बनाए शारीरिक संबंध

उत्तराखंड में एक युवती ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से शादी रचा ली. दोनों महिलाओं के साथ तीन साल तक मियां-बीवी की तरह रही. दोनों महिलाओं को भनक तक नहीं लगी कि उनके साथ पति के रूप में कोई महिला रह रही है.

उत्तराखंड के काठगोदाम का मामला उत्तराखंड के काठगोदाम का मामला
मुकेश कुमार
  • देहरादून,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

उत्तराखंड में एक युवती ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से शादी रचा ली. दोनों महिलाओं के साथ तीन साल तक मियां-बीवी की तरह रही. दोनों महिलाओं को भनक तक नहीं लगी कि उनके साथ पति के रूप में कोई महिला रह रही है. लेकिन कहते है ना सच्चाई बनावट के उसूलों से छिप नहीं सकती. यहां भी ऐसा ही हुआ और पुरुष बनी महिला का भंडाफोड़ हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बिजनौर के धामपुर की रहने वाली स्वीटी ऊर्फ कृष्णा सेन ने साल 2013 में फेसबुक के जरिए एक लड़की से दोस्ती कर ली. कुछ दिनों बाद काठगोदाम की रहने वाली उस लड़की को प्रेम जाल में फांसकर उसने शादी कर ली. दोनों हल्द्वानी में किराये के एक मकान में रहने लगे. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

पहली शादी के करीब तीन साल बाद कृष्णा सेन ने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. दोनों बीवीओं को एक ही घर में साथ रखने लगा. इसके कुछ दिन बाद पहली पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने तलाशी के बाद आरोपी पति को हिरासत में लिया. जेल में पूछताछ के दौरान जो राज खुला, सभी भौंचक्के रह गए.

Advertisement

आरोप कृष्णा सेन ने पुलिस को बताया कि वह महिला है. ऐसे में वह किसी महिला से ही कैसे शादी कर सकता है. इसके बाद पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराई, तो इस बात की पुष्टि हो गई कि वह महिला ने पुरुष ही है. लेकिन पुलिस भी इस बात से हैरान थी कि तीन साल तक दो महिलाओं के साथ वह कैसे रही और किस तरह उनसे शारीरिक संबंध बनाए.

पुलिस पूछताछ में स्वीटी ऊर्फ कृष्णा सेन ने बताया कि उसने ऑनलाइन साइट से सेक्स टॉय मंगाए थे. रात को कमरे में अंधेरा करने के बाद सेक्स टॉयज के जरिए वह महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी. वह कभी उनके सामने न तो कपड़े बदलती, न ही नहाने के बाद बिना कपड़े के बाहर आती थी. पुरुषों के सारे व्यवहार करती थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी स्वीटी ऊर्फ कृष्णा सेन के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. युवती ने जालसाली के साथ ही दोनों महिलाओं के साथ ठगी भी की है. उनका यौन उत्पीड़न किया है. यहां तक की उसने सारे दस्तावेज भी पुरुष के तौर पर फर्जी बनाए हुए हैं. इन दस्तावेजों को जब्त करके उसके खिलाफ जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement