Advertisement

यूपीः बंदूक की नोक पर महिला के साथ बलात्कार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दबंग ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • एटा,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दबंग ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

बलात्कार की यह घटना एटा के नगलादीप गांव की है. एटा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि बीती चार जुलाई की रात वह अपने घर में अकेली थी. उसके पति घर से बाहर गए हुए थे. उसी रात गांव का ही राजीव नामक दबंग महिला के घर में घुस आया. और उसने बंदूक दिखाकर महिला के साथ बलात्कार किया.

वारदात के बाद आरोपी ने महिला को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया. पहले तो महिला ने डर की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उसने पुलिस से शिकायत करने का मन बना लिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. महिला का चिकित्सा जांच कराई जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement