Advertisement

दहेज की खातिर आधी रात को शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

यूपी के रामपुर के थाना टांडा के सेंटा खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने दहेज की खातिर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है.

यूपी के रामपुर की घटना यूपी के रामपुर की घटना
मुकेश कुमार
  • रामपुर,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

यूपी के रामपुर के थाना टांडा के सेंटा खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने दहेज की खातिर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.

जानकारी के मुताबिक, रामपुर के खेड़ा गांव निवासी सायरा का निकाह पांच साल पहले मुरादाबाद के रहने वाले खालिद से हुआ था. निकाह के समय सायरा के पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज में काफी समान दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले आए दिन बाइक और 1 लाख कैश की मांग करते थे.

Advertisement

इतना ही नहीं दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट किया करते थे. पीड़िता के मां-बाप की हालत ऐसी नहीं है कि वो दहेज की मांग पूरी कर सकें. 10 जनवरी की रात 12 बजे सायरा के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने अदालत की शरण ली है. इंसाफ की गुहार लगा रही है.

रामपुर के सीओ एनपी सिंह ने बताया कि पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है कि उसके पति ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपए न देने के कारण उसे तलाक दे दिया है. इसमें आरोपी के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. इस मामले की जांच जारी है.

बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां मोहम्मद मोईन की पुत्री रूबी उर्फ रुबीना का कहना था कि सऊदी अरब से उनके पति हफीज ने फोन पर मैसेज कर उन्हें तीन तलाक दे दिया है. रूबी ने बकायद हफीज के भेजे टैक्स्ट मैसेज को भी सार्वजनिक किया था.

Advertisement

इसमें हफीज ने तीन बार रूबी के लिए तलाक, तलाक, तलाक शब्द का इस्तेमाल किया है. तलाक देने वाला हफीज सुल्तानपुर के नंदौली का रहने वाला है. रूबी ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ससुरालवाले ने शादी के बाद कार की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement