Advertisement

दिल्ली: घर के बाहर बैठी थी महिला, शख्स आया, गोली मारी और चला गया

नए साल के पहले दिन दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक महिला को गोली मार दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा बिंदापुर में भी एक लड़के की हत्या की गई है.

महिला को गोली मारने की वारदात का सीसीटीवी फुटेज महिला को गोली मारने की वारदात का सीसीटीवी फुटेज
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

नए साल के पहले दिन दिल्ली के कई इलाकों से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सबसे पहले दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घर के बाहर बैठी एक महिला को एक शख्स ने गोली मार दी. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, बिंदापुर में एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दोनों वारदातों में आरोपी फरार हैं. पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

उस वक्त रात के करीब दस बज रहे थे. शमा देवी अपने घर के बाहर बैठी थी. उसके साथ उसके घरवाले और आसपास के लोग मौजूद थे. सभी लोग घर के बाहर लकड़ियां जलाकर बैठे थे. तभी एक लड़का वहां आया और उसने सबके बीच में बैठी शमा देवी को गोली मार दी. अचानक हुई इस वारदात से सभी लोग घबरा गए और वो लड़का लोगों के बीच से आराम से वहां से फरार हो गया.

शमा देवी को लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहा है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान में जुटी है. पुलिस का कहना है कि ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, क्योंकि आरोपी ने किसी भी तरह की लूटपाट की कोशिश नहीं की.

Advertisement

ऐसी ही एक वारदात बिंदापुर इलाके की है. यहां पर नए साल की पार्टी चल रही थी, लोग शराब के नशे में थे, तभी कुछ लोगों में शराब को लेकर ही झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई, तभी किसी ने सुमित नाम के लड़के को चाकू मार दिया. सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक वो आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement