Advertisement

4 ऑटो ड्राइवर और उनके एक साथी ने महिला पैसेंजर से किया गैंगरेप

बताया जा रहा है कि महिला ने मानेसर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. महिला दिल्ली के नजफगढ़ एरिया की रहने वाली है. उसके पति की साल 2013 में मौत हो चुकी है. वो आईएमटी की एक निजी कंपनी में ठेकेदार का काम करते थे. मौत के बाद उनका काफी रुपया कंपनी से बकाया था. इसी रुपये के लेन-देन के लिए शनिवार 29 दिसंबर को करीब 2 बजे महिला दिल्ली से नखडौला बस से उतरी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • गुरुग्राम ,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऑटो में सवार हुई महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि 4 ऑटो ड्राइवर और उनके एक साथी ने उसके साथ गैंगरेप किया. यह घटना तब हुई जब महिला नखडौला चौक से आईएमटी मानेसर स्थित कंपनी जाने के लिए निकली थी. लेकिन, ऑटो चालक महिला को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. यहां उन्होंने कमरे में महिला से गैंगरेप किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला ने मानेसर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. महिला दिल्ली के नजफगढ़ एरिया की रहने वाली है. उसके पति की साल 2013 में मौत हो चुकी है. वो आईएमटी की एक निजी कंपनी में ठेकेदार का काम करते थे. मौत के बाद उनका काफी रुपया कंपनी से बकाया था. इसी रुपये के लेन-देन के लिए शनिवार 29 दिसंबर को करीब 2 बजे महिला दिल्ली से नखडौला बस से उतरी.

महिला ने शिकायत में बताया कि नखडौला में ऑटो चालक ने महिला से आईएमटी मानेसर तक चलने के लिए पूछा. ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य युवक सवार था और दोनों आगे एक साथ ही बैठे थे. फिर वे उसे गांव भांगरौला स्थित एक कमरे में ले गए और वहां गैंगरेप किया.

Advertisement

वहां उनका एक तीसरा साथी भी आ गया, उसने भी महिला से दरिंदगी की. फिर देर शाम दोनों उसे ऑटो में बैठाकर रामपुरा मोड़ ले गए और वहां एक अन्य ऑटो में सवार दो युवकों ने भी महिला से गैंगरेप किया फिर वो उसे अज्ञात स्थान पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ गए. होश आने पर रविवार को महिला मानेसर महिला थाने पहुंची और शिकायत दी.

तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार...

मानेसर महिला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कांता ने बताया कि महिला से गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी अंकित, दीपक व महिपाल को सोमवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश चल रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement