Advertisement

अफगानी महिलाओं ने आतंकियों के खिलाफ उठाए हथियार

अफगानिस्तान के उत्तरी जावजान प्रांत में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों से मुकाबले के लिए कई महिलाओं ने हथियार उठा लिए हैं. समाचार एजेंसी खामा प्रेस की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के उत्तरी हिस्सों में आतंकवादियों को पांव पसारने से रोकने के लिए महिलाओं ने एक संगठन बनाया है.

आईएस और तालिबान के खिलाफ मुहिम आईएस और तालिबान के खिलाफ मुहिम
मुकेश कुमार/IANS
  • काबुल,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

अफगानिस्तान के उत्तरी जावजान प्रांत में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों से मुकाबले के लिए कई महिलाओं ने हथियार उठा लिए हैं. समाचार एजेंसी खामा प्रेस की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के उत्तरी हिस्सों में आतंकवादियों को पांव पसारने से रोकने के लिए महिलाओं ने एक संगठन बनाया है.

कई लोगों ने उनकी इस दिलेरी को सलाम करते हुए उन्हें इसके लिए उत्साहित किया. आतंकवादियों के खिलाफ हथियार उठाने वाली इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिनमें वे असॉल्ट राइफल उठाए नजर आ रही हैं. आईएस और तालिबान के खिलाफ महिलाओं की मुहिम बीते साल नवंबर की शुरुआत में दरजाब जिले में शुरू हुई थी.

Advertisement

दरजाब जिला सहित प्रांत के रणनीतिक इलाकों को तालिबान आतंकवादियों के नियंत्रण में जाने से रोकने के लिए एक महिला नागरिक सेना कमांडर ने इस मुहिम की अगुवाई की. समूह का नेतृत्व 53 वर्षीय जरमिना करती हैं, जिसमें 45 महिला लड़ाका हैं. इससे पहले साल 2014 में पश्चिमी फराह प्रांत में एक महिला ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement