Advertisement

दहेज की बलि बेदी पर चढ़ी बेटियां

दुनिया चांद के बाद मंगल फतह की तैयारी में है. आधी आबादी को उनका पूरा हक देने की कवायद जोरों पर हैं. लेकिन इन सबके बीच वास्तविक स्थिति आज भी ढ़ाक के तीन पात है. आज भी दहेज प्रथा कायम है. दहेज के नाम पर महिलाओं की बलि लेने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है. जी हां, यूपी के हरदोई और एटा में दहेज की लिए हुई दो घटनाओं ने पूरे सूबे को दहला दिया है.

दहेज के लिए महिला की हत्या दहेज के लिए महिला की हत्या
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

दुनिया चांद के बाद मंगल फतह की तैयारी में है. आधी आबादी को उनका पूरा हक देने की कवायद जोरों पर हैं. लेकिन इन सबके बीच वास्तविक स्थिति आज भी ढ़ाक के तीन पात है. आज भी दहेज प्रथा कायम है. दहेज के नाम पर महिलाओं की बलि लेने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है. जी हां, यूपी के हरदोई और एटा में दहेज की लिए हुई दो घटनाओं ने पूरे सूबे को दहला दिया है.
 
जानकारी के मुताबिक, हरदोई के शाहाबाद के उधरनपुर गांव निवासी नितेश की शादी चार साल पहले मोहल्ला चौक में रहने वाली कालिका प्रसाद की बेटी मोहनी (25) से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. मोहनी के भाई रामकिशोर का आरोप है कि शादी के बाद से ही नितेश कार की मांग को लेकर आए दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करता रहता था. बुधवार रात भी उसने विवाद किया.

रामकिशोर ने कहा कि विरोध करने पर उसने मोहनी पर चाकूसे हमला किया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वह अकेली किसी तरह से उसके चंगुल से छूटी और खून से लथपथ रिक्शे पर बैठकर मायके पहुंची. उसकी हालत देखकर उसे पुलिस थाने ले जाया गया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एटा: दहेज नहीं मिलने पर की हत्या
यूपी के एटा में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान गीता के रूप में हुई है. वह ससुराल वालों की पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कर पाने के बाद नंगला धानी गांव में मृत मिली. मृतका के पिता की शिकायत के अनुसार महिला के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान और प्रताड़ित करते थे.

गोली लगने से हुई गीता की मौत
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि झगड़े के बाद गीता की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसके शव को वहीं छोड़कर चले गए. गीता के पति और ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस की एक टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

दहेज नहीं दिया जिंदा जलाया
एक अन्य मामले में जिले के सराया अगाहट गांव में ससुराल वालों ने मिलकर एक नवविवाहिता को जला दिया. पीड़ित नीलम के पति और ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने नवविवाहिता पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गई. सैफई के अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement