Advertisement

एक्सप्रेसवे हादसा: जब जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, गम में डूबा एम्स

हादसा इतना जबरदस्त था की मौके पर ही कार में सवार तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हादसे में मृत डॉ. हर्षद हादसे में मृत डॉ. हर्षद
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के डॉक्टर हर्षद के लिए जन्मदिन की खुशियां रविवार को मातम में बदल गईं. यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में डॉ. हर्षद सहित एम्स के तीन डॉक्टर्स की मौत हो गई.

दरअसल इनोवा कार से एम्स के कुल सात साथी चिकित्सक डॉ. हर्षद का बर्थडे ही सेलिब्रेट करने निकले थे. सभी डॉक्टर रात में खाना खाने के बाद आगरा के लिए निकले थे.

Advertisement

उनकी इनोवा कार मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 88 के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2.30 बजे के करीब एक कैंटर से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था की मौके पर ही कार में सवार तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

एम्स के चीफ डॉक्टर राजेश मल्होत्रा ने बताया कि घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और घायल डॉक्टरों को फौरन एम्स रवाना कर दिया. राहत की बात यह है कि घायल सभी डॉक्टर्स अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घायलों में डॉक्टर कैथरीन को सर्वाधिक चोटें आई हैं.

पुलिस ने मृत डॉक्टरों की पहचान डॉ. हेमबाला, डॉ. यशप्रीत और डॉ. हर्षद के रूप में की है. पुलिस ने चारों डॉक्टरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल डॉक्टरों की पहचान डॉ. कैथरीन, डॉ. अभिनव और डॉ. महेश के रूप में हुई है, जिनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा है.

Advertisement

उधर दिल्ली में एम्स में भी डॉक्टरों के घायल होने की खबर पहुंच चुकी थी और एम्स के डॉक्टर अपने साथी घायल डॉक्टरों का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही एंबुलेंस घायल डॉक्टर्स को लेकर अस्पताल पहुंची तुरंत ही एम्स के तमाम डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराकर उनका इलाज शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिसके चलते कई उड़ानें रोक दी गईं. आशंका जताई जा रही है कि एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से ही यह हादसे हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement