Advertisement

CM योगी के काफिले की गाड़ी चोरी होने की सूचना से हड़कंप

बुंदेलखंड के दौरे के तहत गुरुवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल एक गाड़ी के चोरी होने की सूचना से कुछ देर के लिये पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. बाद में पता चला कि वह गाड़ी गलत जगह पर खड़ी थी, लिहाजा उसे उठाकर पार्किंग के लिये निर्धारित जगह पर खड़ा कर दिया था.

झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुकेश कुमार
  • झांसी,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बुंदेलखण्ड के दौरे के तहत गुरुवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल एक गाड़ी के चोरी होने की सूचना से कुछ देर के लिये पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. बाद में पता चला कि वह गाड़ी गलत जगह पर खड़ी थी, लिहाजा उसे उठाकर पार्किंग के लिये निर्धारित जगह पर खड़ा कर दिया था.

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि कि मुख्यमंत्री विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे थे. उनके काफिले की गाड़ियां बगल में स्थित सर्किट हाउस परिसर में खड़ी थीं. इसी बीच पुलिस के वायरलेस पर संदेश प्रसारित हुआ कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल इनोवा कार (यूपी 32 बीजी 6371) चोरी हो गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह संदेश वाहन चालक की सूचना पर जारी किया गया था. संदेश फैलते ही वाहन की सरगर्मी से तलाश शुरू की जाने लगी. कुछ देर बाद यातायात पुलिस ने बताया कि वह गाड़ी गलत जगह पर खड़ी थी, लिहाजा उसे उठाकर पार्किंग के लिये निर्धारित जगह पर खड़ा कर दिया था. सर्किट हाउस छोटा होने से ऐसा किया गया.

बताते चलें कि इससे पहले योगी साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचे. उसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक दौरा किया और कुछ वार्डों में मरीजों से हाल पूछा. इसके बाद में वह कानपुर रोड स्थित कृषि मण्डी पहुंचे और निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बड़ागांव विकास खण्ड में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement