Advertisement

लड़की की लाश मिलने से सनसनी, हाथ पर गुदा है टैटू

दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में लड़की की लाश मिलने से सनसनी मच गई. बीआरटी रोड से सटे एमसीडी के पार्क में लड़की की लाश मिली. लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है. इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उसकी पहचान करने का महज एक सुराग है वो है उसके हांथ में गुदा हुआ टैटू. टैटू में आर.एन लिखा हुआ है.

दिल्ली और फरीदाबाद में हुई वारदात दिल्ली और फरीदाबाद में हुई वारदात
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में लड़की की लाश मिलने से सनसनी मच गई. बीआरटी रोड से सटे एमसीडी के पार्क में लड़की की लाश मिली. लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है. इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उसकी पहचान करने का महज एक सुराग है वो है उसके हांथ में गुदा हुआ टैटू. टैटू में आर.एन लिखा हुआ है.

पुलिस इसके सहारे पहचान करने में जुटी है. मौका-ए-वारदात को देखकर लगता है कि लड़की की हत्या यहीं की गई है. इसके साथ ही हत्या के वक्त लड़की ने खुद को बचाने की भी कोशिश की होगी. पुलिस फिलहाल लड़की की पहचान करने में जुटी है. दिल्ली के सभी थानों में उसकी फोटो भेजकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या
वहीं, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गांव इस्माईलपुर में एक व्यक्ति ने रहस्यमय परिस्थितियों में स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसकी आगामी चार दिसंबर को शादी होने वाली थी. पंकज गुडग़ांव की एक कंपनी में काम करता था. उसके पास देसी कट्टा कहां से आया, इसके बारे में भी जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

रहस्यमय परिस्थितियों में मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, जिले के इस्माईलपुर निवासी 25 वर्षीय पंकज ने मंगलवार देर रात्रि रहस्यमय परिस्थितियों में स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पंकज की 4 दिसंबर को शादी थी, जबकि 30 नवंबर को उसकी सगाई होनी थी. डीसीपी विरेंद्र विज का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement