Advertisement

यूपीः रास्ते के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए. उनके बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी गई. मृतक के पिता और भाई को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • पीलीभीत,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए. उनके बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी गई. मृतक के पिता और भाई को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके की है. जहां भगवन्तापुर गांव में गुलफाम नामक व्यक्ति का अपने चाचा हसनैन से सरकारी आवास योजना के सर्वे के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर बीती रात दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.

Advertisement

देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इसमें गम्भीर रूप से घायल गुलफाम, उसके पिता आलम और भाई मासूम शाह को पूरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने गुलफाम की पत्नी की ओर से गुलफाम के सगे चाचा हसनैन समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर हो जाने के बाद आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement