Advertisement

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

यूपी के मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में युवक की हत्या के मामले में दूसरे संप्रदाय के दो भाइयों की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. इस मामले में समय पर कार्रवाई न करने पर एसएसपी दीपक कुमार ने जानसठ के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मुजफ्फरनगर,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में युवक की हत्या के मामले में दूसरे संप्रदाय के दो भाइयों की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. इस मामले में समय पर कार्रवाई न करने पर एसएसपी दीपक कुमार ने जानसठ के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले में लड़की के भाइयों ने लड़के की हत्या कर दी और शव दफना दिया. पुलिस ने युवती के दो भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर युवक के शव को बरामद कर लिया. पुलिस की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्दे खाक करा दिया.

18 जुलाई को लापता युवक इरशाद के परिजनों ने 19 जुलाई को जानसठ कोतवाली में सूचना दी थी. लेकिन प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने इस मामले को हल्के में लिया. 20 जुलाई को युवक के परिजन जानसठ में मुस्लिम नेताओं के पास पहुंचे और पुलिस की लापरवाही की जानकारी दी.

परिजन और अन्य लोग एसएसपी दीपक कुमार से मिले तो उन्होंने इरशाद की तलाश में एसओजी टीम को लगाया. टीम ने पिछली रात गांव में पहुंचकर युवती के दो सगे भाई और एक चचेरे भाई को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने इरशाद की हत्या की बात मान ली. पुलिस ने शव बरामद कर लिया.

पुलिस ने आधी रात में शव कब्जे में लेकर उसका परीक्षण कराया और सुबह सुपुर्दे खाक करा दिया. कवाल में भारी पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड में दोनों सगे भाई और उनके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement