दिल्‍ली: पुलिस चौकी के पास युवक को मारी गोली, 2 महीने में 5वां कत्‍ल

भारत नगर थाना इलाके में एक के बाद एक हत्याएं होने से ये साफ है कि यहां अपराधियों के हौसले कितने बुलन्द हैं. इससे पहले भी हुई दो हत्याएं मामूली सी बात को लेकर की गई थीं. दीपक नाम के शख्स को महज 1500 रुपए के लिए चाकुओं से गोदकर मार दिया गया था.

Advertisement
अरुण कुमार अरुण कुमार

रणविजय सिंह / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दिल्ली का संगम पार्क इलाका सोमवार की रात गोलीयों की आवाज से गूंज उठा. एक युवक को आधा दर्जन से भी ज्यादा गोलियां मारी गईं, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अरुण कुमार मॉडल टाऊन एमसीडी कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. वो यहां संगम पार्क में क्या करने आया था इस बात का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

जिस तरह से युवक को गोली मारी गई है उससे मालूम होता है कि युवक के साथ गहरी दुश्मनी थी. क्योंकि ज्यादातर गोलियां अरुण के फेस ओर छाती के पास ही मारी गई है. भारत नगर थाना इलाके में बीते एक महीने में ये तीसरी हत्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत नगर थाना इलाके में जुए सट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस भी हर महीने इनसे लाखों की उगाही कर रही है. इस लिए पुलिस का अपराधियों पर कम और नोटों की उगाही पर ज्यादा ध्यान है.

भारत नगर थाना इलाके में एक के बाद एक हत्याएं होने से ये साफ है कि यहां अपराधियों के हौसले कितने बुलन्द हैं. इससे पहले भी हुई दो हत्याएं मामूली सी बात को लेकर की गई थीं. दीपक नाम के शख्स को महज 1500 रुपए के लिए चाकुओं से गोदकर मार दिया गया था.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले सागर उर्फ अली नाम के शख्स की हत्या भी पानी की बोतल के पीछे कर दी गई थी. जिस तरह से यहां लूट और मर्डर की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है ये तो साफ है कि पुलिस का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. वो जब चाहे, जहां चाहे आते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे देखती रह जाती है.

फिलहाल मृतक अरुण कुमार के शव को देर रात दीपचन्द बन्धु अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement