Advertisement

यूपीः पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

लखनऊ शहर में एक युवक की बेरहमी से पीटने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक की लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक की बेरहमी से पीटने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. इस घटना से नाराज़ मृतक के परिजनों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने युवक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया.

हत्या की दिल दहला देने वाली यह वारदात राजधानी के सबसे पॉश इलाके गौतमपल्ली की है. थाना गौतमपल्ली पुलिस को मंगलवार के दिन किसी ने सूचना दी कि इलाके में एक युवक को बेरहमी से पीटकर सड़क पर फेंक दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

युवक की पहचान 28 वर्षीय राहुल ओझा के रूप में हुई. राहुल को बुरी तरह पीटा गया था. उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था. बहुत अधिक खून बह जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया. राहुल के परिजनों भी इस घटना की खबर भिजवाई गई.

सूचना मिलते ही राहुल के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस उसे मृत अवस्था में ही हॉस्पिटल लेकर आई थी. उनसे झूठ बोला गया. इसके बाद मृतक के घरवालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने सड़क पर ही मृतक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि पुलिस ने राहुल के हत्यारों को छोड़ दिया है.

Advertisement

हंगामे की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सीओ हजरतगंज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. उसके बाद जाम खुल पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement