Advertisement

गाजियाबाद:  गुल्ली डंडा खेल के दौरान विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या

गुल्ली डंडा खेल में हुये मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. विवाद की शुरुआत गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में नये हाईवे पर हुई. दोनों युवकों में यहां पर खेल के दौरान झगड़ा हो गया था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • नये हाईवे पर खेल रहे थे गुल्ली डंडा
  • खेल के दौरान हुई युवकों में कहासुनी 
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में थाना मसूरी इलाके के नाहल गांव में गुल्ली डंडा खेल को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नए हाईवे पर खेल के दौरान दोनों युवकों में झगड़ा हो गया था. उस दौरान वहां मौजूद अन्य युवाओं ने मामला शांत करा दिया, लेकिन उसके बाद आरोपी युवक अपने घर से तमंचा ले आया और दूसरे युवक को गोली मार दी. 

Advertisement

बताया गया है कि नाहल गांव निवासी शौकीन अपने कुछ दोस्तों के साथ नये हाईवे पर गुल्ली डंडा खेलने के लिये गया था. खेल के दौरान शौकीन का किसी बात को लेकर सलमान से विवाद हो गया. शौकीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान की पिटाई कर दी. उस दौरान वहां मौजूद अन्य युवाओं ने मामला शांत कर दिया, लेकिन सलमान वहां से गुस्से में आग बबूला होकर चला गया. 

देखें- आजतक LIVE TV 

कुछ देर बाद ही सलमान अपने घर से तमंचा ले आया. उसने शौकीन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद युवाओं में भगदड़ मच गई. शौकीन के पेट में गोली लगी, जिससे वह मौके पर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शौकीन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. 

Advertisement

वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है. पुलिस ने आरोपी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement