Advertisement

सीवान: व्यापारी की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ी

बेलगाम अपराधियों के खौफ से एक बार फिर सीवान धधक उठा. मंगलवार की रात एक व्यापारी की हत्या से जनाक्रोश भड़क उठा. हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह से लोग सडकों पर उतर आये और सीवान-हुसैनगंज मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर शव रखकर भीड़ ने पुलिस के कई वाहनों को फूंक दिया. इसे लेकर पूरे इलाके में तनाव है.

बिहार के सीवान जिले में हुई वारदात बिहार के सीवान जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • सीवान,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बेलगाम अपराधियों के खौफ से एक बार फिर सीवान धधक उठा. मंगलवार की रात एक व्यापारी की हत्या से जनाक्रोश भड़क उठा. हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह से लोग सडकों पर उतर आये और सीवान-हुसैनगंज मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर शव रखकर भीड़ ने पुलिस के कई वाहनों को फूंक दिया. इसे लेकर पूरे इलाके में तनाव है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीवान के हुसैनगंज थाने के माहपुर गांव में बीती रात छत पर सो रहे फर्नीचर व्यवसाई राशिद अहमद की अपराधियों ने हत्या कर दी. राशिद अपने घर के दूसरी मंजिल के छत पर सोया था. उसी वक्त तीन अपराधी पाइप के सहारे छत पर चढे और 26 वर्षीय राशिद के सिर में तीन गोलियां दाग दी. राशिद की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि अपराधी हत्या को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब घरवाले छत पर पहुंचे तब उन्हें इस वारदात का पता चला. सूचना मिलने के बाद हुसैंनगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू की गई.

गुस्साए लोगों का कहना था कि जब तक डीएम और एसपी नहीं आएंगे, तब वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे. इस घटना से इलाके में तनाव है. लोगों ने बुधवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जमकर बवाल कर रहे हैं. हत्या के कारणों का पता नही चला है. राशिद के आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव का करीबी भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement