Advertisement

दिल्ली: PUBG और शराब का चढ़ा ऐसा शौक, अपनी ही बहन के घर में करवा दी लूट

PUBG और शराब का ऐसा शौक चढ़ा कि युवती ने अपनी ही बड़ी बहन के साथ लूट करवा दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी ही बहन के घर में करवा दी लूट अपनी ही बहन के घर में करवा दी लूट
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • लूट से पहले की थी बड़ी बहन के घर की रेकी
  • पुलिस ने आरोपी लड़की सहित दो किए गिरफ्तार

दिल्ली के निहाल विहार में एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सिर पर पिस्तौल रखकर आरोपियों ने लूटपाट की और घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. ये लूट किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़िता की बहन ने ही कराई थी. 

Advertisement

निहाल विहार की रहने वाली पीड़ित महिला शशि के यहां ये पूरी घटना हुई. उसकी शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले, तो पता चला कि आरोपी एक स्कूटी पर आए थे, जो घटनास्थल से करीब 200 से 250 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. पीड़िता की चीख-पुकार सुनने के बाद कुछ पड़ोसियों ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

स्कूटी के नंबर से पता चला कि ये स्कूटी मादीपुर के अमन के नाम पर रजिस्टर है. पुलिस ने स्कूटी मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन अमन दर्ज पते पर पिछले तीन साल से नहीं रह रहा था. पुलिस ने चालाकी से काम करते हुए स्कूटी को वहीं खड़ा रहने दिया.

कुछ समय बाद ही एक शख्स स्कूटी लेने के लिए वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया.पकड़े गए आरोपी का नाम सन्नी है और उसने खुलासा किया कि उसने ज्योति उर्फ परी नाम की लड़की के साथ मिलकर इस लूट की प्लानिंग की थी. ज्योति ने सन्नी को बताया था कि उसकी बहन शशि के घर में भारी कैश रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने अपनी ही बहन के घर लूट करने की प्लानिंग में शामिल ज्योति को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक टॉय पिस्तौल भी बरामद की है.

Advertisement

बताया गया है कि ज्योति और सन्नी की मुलाकात PUBG खेलने के दौरान एक दूसरे से हुई थी. ज्योति शराब और ऑनलाइन गेम PUB-G की आदी थी, जिसके लिए उसे पैसे की जरूरत थी और इसी कारण उसने अपनी सगी बहन को लूटने की प्लानिंग की थी. पुलिस ने बताया कि सन्नी डाबरी एक्सटेंशन का रहने वाला है. वह पिछले 3 साल से नारायणा में प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहा है. वर्तमान में लॉकडाउन में प्रिंटिंग प्रेस का काम बंद होने के कारण वह डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था. 

इस तरह की लूट की प्लानिंग 

ज्योति अपनी मां और दो छोटी बहनों के साथ रहती है. वह पहले एक सेकेंड हैंड कार डीलर के साथ काम करती थी, लेकिन फिलहाल वह बेरोजगार है. उसे PUBG गेम और शराब की लत है.  इसलिए उसे पैसों की जरूरत थी और उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर उसकी सगी बहन को लूटने की साजिश रची. उसे अंदाजा था कि बड़ी बहन के घर में 50 से 60 हजार रुपये की रकम हमेशा रहती है. घटना वाले दिन ज्योति ने अपनी बहन के घर का एक चक्कर लगाया, जैसे ही देखा कि उसके जीजा घर से बाहर निकल गए हैं, तो फोन कर दोस्तों को सूचना दे दी, जिसके बाद ये पूरी घटना हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement